नमस्कार साथियों ! आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे की – What is advanatges of computer in hindi ? – कंप्यूटर के फायदे क्या हैं हिंदी में , पिछली पोस्ट में हमने बताया था की कंप्यूटर क्या है ? लेकिन यहाँ पर आपको कंप्यूटर के फायदे की पूरी जानकारी दी जाएगी तो चलिए जानते हैं।
कंप्यूटर के फायदे ( advanatges of computer )
कंप्यूटर के बहुत से फायदे होते हैं जो निम्न प्रकार निचे दिए गए हैं।
1 . Easy To Use ( इस्तेमाल करने में आसान )
अपने कंप्यूटर तो देखा होगा और उसे चलते हुए भी देखा होगा , कंप्यूटर चलाने या सीखने के लिए आपको ज्यादा Knowledge की जरुरत नहीं है। इसे बड़ी आसानी से सीखा जा सकता है , यह चलाने में बहुत आसान होता है। जो भी आपको इसमें चलाना है उसका नाम डालिये और सर्च कीजिये और बस फाइल आपके सामने होगी। advanatges of computer
2 . Earn Money Online at Home ( घर बैठे पैसे कमाएं )
आजकल आपने देखा होगा लोग यूट्यूब या इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर पैसे कमा रहे हैं। आप भी कमा सकते हैं बस आपको थोड़ा कम्प्यूटर सीखना है और काम लायक वीडियो एडिटिंग सीखनी है। और भी कई तरीके हैं जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं जैसे :- Coding , Writting , Ms Excel , फोटोग्राफी और टाइपिंग। advanatges of computer
3. High Speed ( तेज गति )
कंप्यूटर की तेज गति होती है , जिस कार्य को आप १ घंटे में करेंगे उतनी ही तेजी से कंप्यूटर १ मिनट ने उस कार्य को कर सकता है। वर्तमान में जो कंप्यूटर आ रहे हैं वो बहुत गति से कार्य करते हैं। लेकिन आज के समय में AI आने से और भी हमारा काम आसान हो चूका है। advanatges of computer
4 .Multitasking ( एक समय में बहुत कार्य )
कंप्यूटर का सबसे बड़ा लाभ यही है की एक समय में हम कई टास्क पुरे कर सकते हैं , यह एक मिनट में लाखों टास्क पुरे कर सकता है उदहारण के लिए आप ऐसे समझ सकते हैं – हम कंप्यूटर में एक समय में गाने भी सुन सकते हैं और दूसरा काम भी कर सकते हैं। advanatges of computer
5 . Data Security ( डेटा की सुरक्षा )
कंप्यूटर हमारे डेटा को काफी संभालकर रखता है , डेटा को सुरक्षित रखना इसका एक बहुत बड़ा लाभ बन जाता है हम कोई भी फाइल इसमें पासवर्ड लगाकर रख सकते हैं कोई यूजर हमारे पर्सनल डेटा से कोई भी छेड़छाड़ नहीं कर सकता है। advanatges of computer
6 . Accuracy ( सटीकता )
कंप्यूटर हमारे कार्यों को पूरी सटीकता से करता है , सटीकता का मतलब बिना किसी गलती के कार्य को बहुत जल्दी कर देता है। अगर यही कार्य किसी इंसान से कराया जाय तो वो बहुत गलती कर देता है और समय भी काफी खर्च करता है। advanatges of computer
7 .Communication ( कम्युनिकेशन )
कंप्यूटर में हम इंटरनेट का इस्तेमाल करके दूसरे कंप्यूटर के साथ कम्यूनिकेट कर सकते हैं , इसके साथ ही हम एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं। जिससे हमारा कार्य और भी आसान हो जाता है। advanatges of computer
8 .Time Saving ( समय की बचत )
आपको पता है की हम कंप्यूटर से घंटों का काम सेकंडों में कर सकते हैं जिससे हमारा काफी समय बच जाता है जैसे :- ऑनलाइन शॉपिंग , पैसे ट्रांसफर करना ,ऑनलाइन पढाई करना और घर बैठे खाना आर्डर करना आदि कार्य हम कर सकते हैं जिससे समय की बचत होती है। advanatges of computer
9 . Storage ( स्टोरेज )
कंप्यूटर की स्टोरेज क्षमता बहुत होती है जिसमे हम अपना डेटा स्टोर करके रख सकते हैं जैसे :- वीडियो , इमेज , गेम्स , गाने और जरुरी डाक्यूमेंट्स आदि।
जो भी डेटा हम कंप्यूटर में स्टोर करके रखते हैं वो डेटा हमेशा स्टोर रहता है और सुरक्षित रखा रहता है जब तक हम उसे डिलीट नहीं कर देते हैं। advanatges of computer
10 .Nature Friendly ( प्रकृति का रक्षक )
कंप्यूटर से जितने कार्य होते हैं वो सब डिजिटल रूप में होते हैं इसमें कोई भी कार्य बिना कागज के होता है , इसलिए इसे प्रकृति का रक्षक कहा जाता है। क्यूंकि आपको पता है कागज बनाने के लिए पेड़ों को काटना पड़ता है , जो प्रकृति के लिए नुकसानदायक होता है।
11 . Entertainment ( मनोरंजन के रूप में )
कंप्यूटर मनोरंजन के लिए बहुत ही अच्छा साधन माना जाता है इसमें हम वीडियो , मूवीज , गाने , पिक्चर और गेम्स सुन व देख सकते हैं।
12 .Reliable (विश्वनीय )
कंप्यूटर को काफी विश्वनीय मन जाता है क्यूंकि हम इसमें लगातार 24 घंटे कार्य कर सकते हैं। ये इसका एक बहुत अच्छा लाभ माना जाता है।
13 .Productvity ( उत्पादकता )
कंप्यूटर उत्पाकदता को बढ़ाता है आप जितना काम एक घंटे में करेंगे उतने ही समय में कंप्यूटर उस काम को एक मिनट में कर देता है ,जिस कारण उत्पाकदता बढ़ती है और कंप्यूटर को कंपनी के अंदर ज्यादा मात्रा में प्रयोग किया जाने लगा है।
निष्कर्ष
अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो और प्रश्न हो तो कमेंट करके जरूर बताएं।
धन्यवाद्
2 thoughts on “What is advanatges of computer in hindi ?best – कंप्यूटर के फायदे क्या हैं #5”