नमस्कार साथियों ! आज हम बात करेंगे इस में –What is applications of computer in Hindi – कंप्यूटर के अनुप्रयोग क्या हैं ? #7 के बारे में। इस पोस्ट को पूरा पढ़ना तभी आपको अच्छे से समझ आएगा। तो चलिए जानते हैं क्या क्या अनुप्रयोग होते हैं ?
Applications Of Computer – कंप्यूटर के अनुप्रयोग
कंप्यूटर वर्तमान युग का बहुत बढ़ा अस्त्र माना जाता है क्यूंकि बहुत से कार्य आप कंप्यूटर से करते हैं चाहें वो शॉपिंग करना हो या फिर पढाई करना , ये सारे काम आप कंप्यूटर से करते हैं।
अगर पहले समय की बात करें तो एक चिट्ठी भेजने में महीनो का इंतजार करना पढता था और आज यह काम सिर्फ 1 मिनट में कर सकते हैं यही तो इसका जादू है आप इसका इस्तेमाल हर जगह कर सकते हैं जैसे :- खाना खाते समय , सोते समय या फिर Travelling करते समय।
तो आइये जानते हैं कंप्यूटर का इस्तेमाल (applications of computer) कहाँ कहाँ पर किया जाता है।
1 . At Home ( घर में )
कंप्यूटर एक मनुष्य से भी तेज काम करता है अगर बात करें घर की तो आप इसका इस्तेमाल कई कामों में कर सकते हैं जैसे :- ऑनलाइन शॉपिंग करना, बिजली का बिल भरना और ऑफिस का काम करना इत्यादि।
पढ़ने वाले बच्चे इसका इस्तेमाल ऑनलाइन पढाई करने में और ऑनलाइन Study Notes तैयार करने में कर सकते हैं।
इसके आलावा भी आप कई तरह से कर सकते हैं जैसे :- मूवीज देखना , वीडियो गाने सुनना , गेम खेलना और मेरी तरह आर्टिकल लिखना ये सब काम आप घर पर रह कर सकते हैं। – applications of computer
2 .In the field of medical ( चिकित्सा के क्षेत्र में )
अगर दोस्तों बात करें मेडिकल क्षेत्र की इसमें इसका बहुत इस्तेमाल किया जाता है जैसे :- दिल की धड़कन चेक करने के लिए हाइब्रिड कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता है कंप्यूटर द्वारा मरीज की बीमारी पता करने में इसका इस्तेमाल किया जाता है।
कंप्यूटर का इस्तेमाल Ultrasound , Blood Test , CT Scan , MRI चेक करने में किया जाता है इसके आलावा Diagonis करने और X-ray में भी बहुत किया जाता है।
जो आपके बड़े हॉस्पिटल होते हैं उनमें तो इसका बहुत इस्तेमाल किया जाता है जैसे :- Patients का बिल बनाने में और उसकी रिपोर्ट कार्ड बनाने में बहुत इस्तेमाल किया जाता है।
3 .In The Field of Science & Engineering ( विज्ञान और इंजीनियरिंग क्षेत्र में )
सुपर कंप्यूटर विज्ञान के लिए एक वरदान की तरह कार्य करता है विज्ञान में कोई भी नई रिसर्च होती है तो सुपर कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता है।
इसके साथ साथ मौसम की जानकारी , उपग्रह के कार्य में , डाटा को Analyze करने में इसका बहुत इस्तेमाल किया जाता है।
4 .In The Field Of Industry (उधोग के क्षेत्र में )
Industry के क्षेत्र में कंप्यूटर का इस्तेमाल बहुत किया जाता है जैसे :- Production के काम में , मशीन को Operate करने में , इंटीरियर डिज़ाइन तैयार करने में इत्यादि।
बड़ी बड़ी कंपनियां बड़े पैमाने पर कंप्यूटर का ही इस्तेमाल करती हैं चाहें वो कर्मचारी की सैलरी हो या फिर HR की सैलरी हो , शेयर मार्केटिंग में इसका इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है।
5 .In The Field Of Government Work ( सरकारी कामों के क्षेत्र में ) -applications of computer
अगर बात करें सरकारी क्षेत्र की तो हर एक विभाग में इसका इस्तेमाल किया जाता है चाहें वो पुलिस स्टेशन हो या फिर sattelite का परिक्षण।
सरकारी विभाग में हर एक कार्य डिजिटल हो गया है वो सब कार्य इसी कंप्यूटर की वजह से हुए हैं जैसे :- पुलिस स्टेशन , ब्लॉक , तहसील , जिला मुख्यालय आदि।
Millitary फाॅर्स में इसका इस्तेमाल बहुत किया जाता है।
6 .In The Field Of banking ( बैंकिंग के क्षेत्र में )-applications of computer
बैंकिंग के क्षेत्र में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है लोगों का Account खोलना हो या पैसे निकलना ये सब कार्य कंप्यूटर द्वारा किये जाते हैं।
और भी बहुत से कार्य हैं जैसे :- मनी ट्रांसफर , अकाउंट बैलेंस चेक करना , Atm मशीन आदि।
7 .In The Field of Training Institute ( प्रशिक्षण संस्थानों के क्षेत्र में )
हमारे देश में कई ऐसे ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट हैं जिनमें कंप्यूटर का प्रयोग बहुत किया जाता है चाहें वो स्टूडेंट का रजिस्ट्रेशन हो या उसका सर्टिफिकेट हो ये सारे काम कंप्यूटर से किये जाते हैं।
कई बड़ी बड़ी organization कंप्यूटर का प्रयोग वीडियो कांफ्रेंस में भी करती हैं जैसे :- उनको ऑनलाइन ट्रेनिंग देना , ऑनलाइन पढाई करना आदि। – applications of computer
8 .In The Field of Entertainment ( मनोरंजन के क्षेत्र में )
मनोरंजन के क्षेत्र में कंप्यूटर का इस्तेमाल वीडियो देखने , गाने सुनने और गेम खेलने में किया जाता है और ये सारे कार्य कंप्यूटर होने पर कर सकते हैं अगर आप कोई मूवी देखना चाहते हैं तो आप कंप्यूटर में देख सकते हैं और आनंद ले सकते हैं।
9 .Education Field ( शिक्षा के क्षेत्र में )
आज के समय में इसका इस्तेमाल शिक्षा के क्षेत्र में ज्यादा किया जाने लगा है , आप इससे ऑनलाइन क्लास ले सकते हैं और कोई भी पीडीएफ फाइल को देख कर पढ़ सकते हैं।
ऑनलाइन पढाई और घर बैठे पढाई करने में इसका बहुत योगदान है।
10 .Robotic ( रोबोट बनाने में )
रोबोट बनने में इसका बहुत बड़ा योगदान माना जाता है आपको पता है की रोबोट एक मशीन है जो पूरा कंप्यूटर पर होता है।
रोबोट को कोई टास्क देने के लिए हमें उसे कमांड देने पढ़ते हैं जो कंप्यूटर से दिए जाते हैं।
11 . Social Media :- सोशल मिडिया में इसका इस्तेमाल ऑनलाइन चैटिंग करने में किया जाता है।
और भी इसके बहुत से क्षेत्र हैं जिनमे कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता है जैसे :- Travelling , Millitary , Airlines , Airfoce ,Communicati०ns ,Publication इत्यादि में। applications of computer
इसे भी जाने – कंप्यूटर के नुकसान क्या हैं ?
निष्कर्ष :- अगर दोस्तों आपको हमारी ये पोस्ट applications of computer पसंद आयी हो तो कमेंट में जरूर बताएं , अगर आपको कंप्यूटर से सम्बंधित कोई भी प्रश्न हो तो हमें Comment करके जरूर बताएं।
धन्यवाद् ! applications of computer