नमस्कार दोस्तों ! आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे की – What is Block diagram of computer in Hindi – कंप्यूटर का ब्लॉक डायग्राम क्या है ? क्या है। इस पोस्ट को लिखने में काफी टाइम लगता है इसलिए आप शुरू से अंत तक पूरी पढ़ना तभी आपको अच्छे से समझ में आएगा।
इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की किस तरह कंप्यूटर कार्य करता है। तो चलिए समझते हैं — Block diagram of computer
Block diagram of computer (कंप्यूटर का ब्लॉक डायग्राम)
कंप्यूटर का स्ट्रक्चर यानि संरचना क्या है इसके बारें में हमें कंप्यूटर ब्लॉक डायग्राम से पता चलता है। या फिर हम सीधा कह सकते हैं की ब्लॉक डायग्राम हमें कंप्यूटर की संरचना उसके स्ट्रक्चर के बारे में बताता है। की कंप्यूटर कार्य कैसे करता है , कितने घटक होते हैं और वो कैसे कार्य करते हैं।
दूसरे शब्दों में कहा जाय ” Computer का Block Diagram (Block diagram of computer) एक Strucuture ( संरचना ) होता है जो हमें कंप्यूटर की कार्यविधि की जानकारी देता है और बताता है एक कंप्यूटर कैसे कार्य करता है। ”
कंप्यूटर ब्लॉक डायग्राम की मदद से हम जान सकते हैं की कंप्यूटर कैसे कार्य करता है किस तरह से हमारे द्वारा दिए गए Input को कैसे Output में बदलता है। तो चलिए समझते हैं।
Example :- मान लीजिये की एक यूजर ने अपने कंप्यूटर को एक इनपुट प्रदान कराया और उसके बाद उसे आउटपुट प्राप्त हुआ , इनपुट और आउटपुट के बीच में होने वाली जो process होती है उसे हम ब्लॉक डायग्राम की मदद से समझते हैं।
Block diagram of computer
कंप्यूटर में मुख्य रूप से 6 घटक होते हैं। जो परस्पर एक दूसरे के लिए कार्य करते रहते हैं , जो निम्नलिखित हैं।
इनपुट , सीपीयू , कण्ट्रोल यूनिट , अरिथमैटिक लॉजिक यूनिट , मेमोरी यूनिट और आउटपुट। Block diagram of computer
Components of Computer – कंप्यूटर के घटक
कंप्यूटर के 6 घटक होते हैं। (Block diagram of computer )
- इनपुट डिवाइस ( Input Device )
- आउटपुट डिवाइस ( Output Device )
- सीपीयू ( CPU )
- एएलयू ( ALU )
- सीयू ( CU )
- मैमोरी ( Memory )
1 . इनपुट डिवाइस ( Input Device )
ऐसे डिवाइस जिनका प्रयोग यूजर द्वारा कंप्यूटर में डेटा या निर्देश देने के लिए किया जाता है उन्हें हम इनपुट डिवाइस कहते हैं।
जैसे :- कीबोर्ड (Keyboard ), माउस ( Mouse ), माइक्रोफोन ( Microphone ), स्कैनर ( Scanner ), ट्रैकबॉल ( Trackball ), जॉयस्टिक ( Joystick ), Web कैमरा आदि।
2 .आउटपुट डिवाइस ( Output Device )
वैसे डिवाइस जो यूजर के द्वारा दिए गए इनपुट को आउटपुट के रूप में प्रदर्शित (display ) करते हैं उन्हें हम आउटपुट डिवाइस कहते हैं।
जैसे :– मॉनिटर ( Moniter ), स्पीकर ( Speaker ), प्रिंटर ( Printer ), प्रोजेक्टर ( Projector ), प्लॉटर ( Plotter ), हेडफोन्स ( Headphones ) आदि।
३. सीपीयू ( CPU )
CPU का पूरा नाम Central Processing Unit (सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट ) होता है जिसे हम कंप्यूटर का दिमाग कहते हैं। यह कंप्यूटर के सभी कार्यों को नियंत्रित (Control ) करने का काम करता है।
इसे हम माइक्रोप्रोसेसर भी कहते हैं , जब भी हम कोई इनपुट प्रदान करते हैं तो उसे प्रोसेस करके हमें यह आउटपुट प्रदान करता है।
CPU का कार्य हमारे कंप्यूटर से जुड़े जितने भी डिवाइस होते हैं उन्हें कण्ट्रोल करना होता है , और उन्हें मैनेज भी करता है।
इसके पुरे पार्ट को हम कण्ट्रोल यूनिट कहते हैं यह कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण components होता है इसके बिना हमारा कंप्यूटर कार्य नहीं कर सकता है।
इसके दो पार्ट होते हैं।
१ . अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
२ . कण्ट्रोल यूनिट
4 . ALU ( Arithmetic Logic Unit )
इसके नाम से ही पता चलता है की यह अरिथमेटिक जैसे कार्य करता है आपको पता है अरिथमेटिक गणित को बोलते हैं उसमें जोड़ , घटा , गुणा और भाग जैसे कैलकुलेशन किये हैं।
यह CPU का ही पार्ट होता है जो मुख्य रूप से गणित की संक्रियाओं को कण्ट्रोल करता है।
5 .कण्ट्रोल यूनिट ( Control Unit )
यह कंप्यूटर से Connected डिवाइसों को और उनके कार्यों को कण्ट्रोल करने का कार्य करता है।
यह इनपुट और आउटपुट डेटा को कण्ट्रोल करने का काम करता है और साथ ही मेमोरी और ALU के बीच डेटा के आदान प्रदान को कण्ट्रोल करता है।
6 .मेमोरी ( Memory )
कंप्यूटर में कोई भी डेटा या सुचना को स्टोर करने के लिए हम मेमोरी का इस्तेमाल करते हैं मेमोरी हमारे कंप्यूटर का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है।
कंप्यूटर में मेमोरी दो हिस्सों में बाँटी जाती है।
- Primary Memory
- Secondary Memory
1 .प्राइमरी मेमोरी ( Primary Memory ) :- प्राइमरी मेमोरी एक तरह से मेमोरी का हिस्सा होती है , जिसे Direct Processor के द्वारा Access किया जाता है।
इस मेमोरी को हम आंतरिक मेमोरी भी कहते हैं क्यूंकि यह CPU में लगी होती है
यह मेमोरी अर्धचालक (Semiconductor ) पदार्थ की बानी होती है , इसमें दो तरह की मेमोरी शामिल होती है।
RAM (Random Access Memory )
ROM (Read Only Memory )
यह मेमोरी कंप्यूटर के मदर बोर्ड (MotherBoard ) में लगी होती है बिजली चले जाने पर इसका डेटा डिलीट हो जाता है।
2 . सेकेंडरी मेमोरी ( Secondary Memory ) :- इसे सीधे प्रोसेसर के द्वारा एक्सेस नहीं किया जाता है , इसकी स्टोरेज क्षमता ज्यादा होती है। बहुत सारा डेटा स्टोर कर सकती है।
इस मेमोरी का उपयोग डेटा को स्टोर करने के लिए किया जाता है जैसे :- ऑडियो , वीडियोस , इमेज और भी बहुत साडी फाइल्स इसमें स्टोर कर सकते हैं।
यह डेटा को Parmanent स्टोर करके रखती है इसका डेटा कभी भी डिलीट नहीं होता है। इसे सेकेंडरी स्टोरेज के नाम से भी जाना जाता है।
Block diagram of computer
यह भी पढ़े – कंप्यूटर की विशेषताएं क्या हैं ?
निष्कर्ष :- अगर दोस्तों आपको यह पोस्ट -What is Block diagram of computer in Hindi – कंप्यूटर का ब्लॉक डायग्राम क्या है ? #8 अच्छी लगी हो तो कमेंट में जरूर बताएं , और इसी तरह आपको कंप्यूटर की पोस्ट पढ़ने के लिए मिलती रहेंगी।
धन्यवाद ! जय हिन्द
1 thought on “What is Block diagram of computer in Hindi – कंप्यूटर का ब्लॉक डायग्राम क्या है ? #8”