नमस्कार दोस्तों ! आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे की –What is Characterstics of computer in Hindi – कंप्यूटर की विशेषताएं क्या हैं ? – इसे आपको पढ़ने में बहुत आसानी होगी क्यूंकि इसे बहुत आसान करके लिखा गया है और आपको अच्छे से समझ भी आएगा – तो समझते हैं –
Characterstics of computer in Hindi – कंप्यूटर की विशेषताएं
कंप्यूटर की बहुत सारी विशेषताएं होती हैं जो निम्नलिखित है।
1 .Speed ( गति )
अगर बात करें कंप्यूटर की Speed की तो यह इसकी मुख्य विशेषता बन जाती है क्यूंकि आपको पता है कंप्यूटर किसी कार्य को बहुत तेज करता है , इसकी गणना की गति बहुत तेज होती है मानव की तुलना में आपको पता अगर मानव किसी काम को 1 घंटे में करता है तो कंप्यूटर उस काम को 1 मिनट में करने की क्षमता रखता है।
यह अपने काम को बहुत तेज गति से करता है चाहें वो कैलकुलेशन हो या डाटा ट्रांसफर हो यह अपनी गति को मिलीसेकंड में काउंट करता है।
2 .Accuracy ( सटीकता )
कंप्यूटर की Accuracy 100% होती है क्यों की आपको पता है की कंप्यूटर से बहुत कम गलती होती है। अगर हम जब भी गुणा या भाग करते हैं तो हमसे गलती हो जाती है लेकिन कंप्यूटर से कोई भी गलती नहीं होती है।
3 .Reliability (विश्वनियता )
कंप्यूटर पर हम विश्वाश करते हैं क्यूंकि आपको पता है कंप्यूटर हमारे द्वारा दिए गए टास्क को पूर्ण रूप से पूरा करता है इसीलिए तो हम इसे Reliable मानते हैं। जब भी हम कई बार एक ही इनपुट देते हैं लेकिन रिजल्ट हमें Same देता है यह रिजल्ट को जब तक Same दिखाता रहता है जब तक हम कोई दूसरा इनपुट नहीं दवा देते हैं।
कंप्यूटर मनुष्य की तरह कभी भी थकता नहीं हैं , यह लगातार चलता रहता है।
4 .Memory ( मेमोरी )
कंप्यूटर में एक मेमोरी होती हैं जिसमें हम डाटा रख सकते हैं यह दो प्रकार की होती है जिसे हम Primary और Secondary मेमोरी के नाम से जानते हैं। प्राइमरी मेमोरी को कंप्यूटर के अंदर रखा जाता है जिसमें कंप्यूटर का डाटा स्टोर किया जाता है। इस मेमोरी को हम Internal Memory के नाम से भी जानते हैं।
सेकंडरी मेमोरी को External Memory के नाम से भी जानते हैं क्यूंकि यह एक Removal निकालने वाली मेमोरी होती है जैसे आपका Pandrive एक External मेमोरी होता है इसमें हम अपना डाटा स्टोर करके रखते हैं।
5 .Easy To Use (प्रयोग करने में आसान )
कंप्यूटर चलाना बहुत आसान होता है क्यूंकि हमें इसे सीखने के लिए किसी भी Technical Knowledge की जरुरत नहीं हैं। इसे कोई भी व्यक्ति बिना सीखे चला सकता है।
6 .Automation ( स्वचालित )
कंप्यूटर एक Automatic Machine होता है क्यूंकि यह अपने कार्य खुद करता है जैसे :- खुद अपने सिस्टम को Scan करना , हमें समय समय पर सिस्टम की जानकारी देना , ये सब कार्य कंप्यूटर अपने आप करता है। -Characterstics of computer
7 .Storage ( भंडारण )
कंप्यूटर में स्टोरेज के रूप में मेमोरी कार्य करता है जिसमे हम अपने डाटा को स्टोर कर सकते हैं यह हमारा डेटा permanently सेव करके रखता है और यह डेटा जब तक delete नहीं होता है जब तक हम स्वम इसे delete नहीं कर देते हैं।
कंप्यूटर में हम वीडियो , गाने , फोटो और भी बहुत सी फाइल्स स्टोर कर सकते हैं। -Characterstics of computer
8 .Privacy ( सुरक्षा )
कंप्यूटर में हमारा डेटा प्राइवेट रूप में स्टोर रहता है क्यूंकि जब तक कंप्यूटर का पासवर्ड हमें पता है तब तक हमारा डेटा safe है।
कंप्यूटर में हम हर एक फाइल्स को Protect रख सकते हैं उस पर पासवर्ड लगा सकते हैं।
9 .No Intelligence ( सोचने की कोई क्षमता नहीं )
कंप्यूटर के पास दिमाग है लेकिन वो process के लिए है न की सोचने के लिए। अतः हम कह सकते हैं की कंप्यूटर के पास सोचने की क्षमता नहीं होती है वो सब कार्य हमारे द्वारा दिए गए टास्क को फॉलो करके करता है। -Characterstics of computer
10 .Dilligence ( परिश्रमी )
हमारा कंप्यूटर बिना रुके लगातार कार्य करते रहता है वो सब कार्य एक क्रम में करते रहता है वो भी बिना थके।
अगर वही बात करें इंसान की तो ये अपना काम लगातार नहीं कर सकता है लेकिन कंप्यूटर बिना रुके बिना थके 24 घंटे लगातार कार्य करते रहता है। -Characterstics of computer
यह भी पढ़े – कंप्यूटर की पीढ़ी क्या हैं ?
निष्कर्ष :- अगर दोस्तों आपको यह पोस्ट What is Characterstics of computer in Hindi – कंप्यूटर की विशेषताएं क्या हैं ? कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं।
अगर आपको कंप्यूटर से सम्बंधित कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं।
धन्यवाद !
Characterstics of computer
1 thought on “What is Characterstics of computer in Hindi – कंप्यूटर की विशेषताएं क्या हैं ? #10”