What is Disadvantages of computer in Hindi-कंप्यूटर के नुकसान क्या हैं ? #5

नमस्कार दोस्तों ! कैसे हैं आप लोग, आशा करते हैं आप अच्छे होंगे।  आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे की –What is Disadvantages of computer in Hindi-कंप्यूटर के नुकसान क्या हैं ? #5

कंप्यूटर के फायदे आप जान चुके हैं ,यहाँ पर हम बात करने वाले हैं कंप्यूटर के नुक्सान (Disadvantages of computer) क्या होते हैं वो भी अच्छे से और संक्षेप में तो चलिए समझते हैं।

Disadvantages of computer
Disadvantages of computer

कंप्यूटर के नुकसान (Disadvantages of computer)

कंप्यूटर के नुकसान (Disadvantages of computer) निम्नलिखित हैं जिन्हे आप नीचे देख सकते हैं।

1 .No Emotion (कोई भावना नहीं होती )

कंप्यूटर एक बेजान मशीन हैं ,यह मनुष्य की तरह मह्सूस नहीं कर सकती हैं और न ही इसमें कोई भावना होती है। यह केवल मशीन होने के कारण अपने कार्य पर फोकस करता है।-Disadvantages of computer

2 .High Dependency ( ज्यादा निर्भरता )

आज के वर्तमान समय को देखते हुए आज का मनुष्य कंप्यूटर पर ज्यादा निर्भर हो चूका है,यदि मनुष्य को छोटा कार्य करना होता है तो कंप्यूटर का सहारा लेता है।  जैसे :- गणना करना आदि।-Disadvantages of computer

3 .Virus And Hacking Attack (वायरस और हैकिंग का खतरा )

आजकल कंप्यूटर के अंदर वायरस का खतरा बना रहता है , वायरस हमारे कंप्यूटर में उपलब्ध हमारी महत्पूर्ण जानकारी को चुरा लेता है और इसके साथ ही हमारे डेटा को डिलीट भी कर देता है। वायरस के कारण कंप्यूटर की स्पीड भी कम हो जाती है

इसके आलावा भी हमारे कंप्यूटर में हैकिंग का खतरा भी बना रहता है हैकिंग एक इंसान के द्वारा की जाती है जिसमें वो हमारे कंप्यूटर को हैक करके बिना हमारी अनुमति के उपयोगी डेटा को चुरा लेता है और ब्लैकमेलिंग और कई तरह के फॉल्ट हमारे साथ करता है।

4 .No Intelligence (कोई बुद्धि नहीं होती )

आपको पता है की कंप्यूटर अपने सभी निर्णय प्रोग्रामिंग के अनुसार लेता है जबकि मनुष्य अपने सभी निर्णय खुद लेता है और वो सभी को अपने अनुसार बता सकता है की कौन सा निर्णय उसके लिए अच्छा है अतः हम कह सकते हैं कंप्यूटर के पास सोचने के लिए कोई समझदारी नहीं होती है वो सिर्फ हमारे द्वारा दिए गए निर्देशों पर कार्य करता है।

5 .Expansive (महंगा )

कंप्यूटर काफी महंगे भी होते हैं और इनके Maintain करने में काफी खर्चा भी आ जाता है और इसका हर एक पार्ट काफी महंगा होता है इसलिए इसका एक यह भी नुकसान बन जाता है।

6 .Human Dependency (मानव पर निर्भर )

आपको पता है इसको चलाने के लिए एक मनुष्य की जरुरत पढ़ती है बिना इसके यह On भी नहीं हो सकता है , इससे कोई भी कार्य कराना होता है तो हमें खुद कमांड देनी पढ़ती है तब जाके हमारे अनुसार कार्य करता है यह स्वं कुछ भी नहीं कर सकता है।

7 .End Employment (बेरोजगारी का खात्मा )

आपको पता है की इस वर्तमान काल में बेरोजगारी बहुत है और नई Advance Technology AI (Artifecial Intelligence ) ने तो और भी बेरोजगारी बढ़ा दी है , जिससे मानव द्वारा किया जाने वाला काम यह खुद करने लगा है इससे साफ़ साफ़ पता चलता है कहीं न कहीं यह बेरोजगारी को बढ़ाबा दे रहा है।

8 .Technical Problem (टेक्निकल समस्या )

कंप्यूटर का लगातार इस्तेमाल करने से इसमें कई सारी टेक्निकल समस्या आ जाती हैं जैसे :- बैटरी ख़राब होना , डिस्प्ले ख़राब होना या फिर हीटिंग जैसी समस्या उत्पन्न हो जाती है। -Disadvantages of computer

9 .Threat to our health ( हमारे स्वास्थ पर खतरा )

कंप्यूटर को ज्यादा चलने से खुद इसको खतरा है और ज्यादा हमें चलाने से हमारे लिए खतरा है क्यूंकि आपको पता है इसकी रौशनी हमारी आँखों के लिए खतरनाक सावित होती है और ज्यादा चलाने से हमारे सर में दर्द भी होता है। -Disadvantages of computer

10 .Threat to the environment (वातावरण पर खतरा )

आपको पता है जब भी कंप्यूटर ख़राब होता है तो हम इसके पार्ट को कूड़े में डाल देते हैं जिससे हमारा पर्यावरण दूषित हो जाता है जो हमारे लिए अच्छा नहीं हैं।

यह भी जानेंकंप्यूटर के फायदे क्या हैं हिंदी में ?

निष्कर्ष :- अगर दोस्तों आपको यह What is Disadvantages of computer in Hindi-कंप्यूटर के नुकसान क्या हैं ? #5 पोस्ट कैसी लगी कमेंट में जरूर बताएं ,आपको कंप्यूटर से सम्बंधित कोई भी प्रश्न हो तो हमें जरूर बताएं।

धन्यावद !

 

1 thought on “What is Disadvantages of computer in Hindi-कंप्यूटर के नुकसान क्या हैं ? #5”

Leave a Reply